DeshBhakti Quotes in Hindi - देशभक्ति हिंदी शायरी–2

नमस्कार दोस्तों, मैं इस आर्टिकल में लाया हूं, आपके लिए देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi। जिसे पढ़कर आपका मन देशप्रेम में सराबोर हो जाएगा। हर कोई अपने देश से प्रेम करता है, और देश के प्रति अपार श्रद्धा और सम्मान रखता है। इसलिए जब भी कोई देशभक्ति से ओतप्रोत कुछ भी चीजें हम देखते, सुनते हैं तो यकीनन हमारे अंदर देशभक्ति की भावना अपने आप में काफी प्रबल हो जाती है। ये देशभक्ति हिंदी शायरी आपको अपने देश के और करीब लाने का प्रयास करेंगे। ऐसा हमारा विश्वास है।इसलिए देशभक्ति से ओतप्रोत ये देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Hindi Shayari आपको काफी पसंद आयेंगे। आप जानते हैं, राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हो या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होना होता है, और विभिन्न देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएं, नृत्य, नाटक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसलिए इन कार्यक्रमों में देशभक्ति हिंदी शायरी का महत्व हमेशा से रहा है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं, आपके लिए देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Hindi Shayari जिसे पढ़कर न सिर्फ आप देशप्रेम में सराबोर हो जायेंगे, बल्कि राष्ट्रीय पर्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर इन शायरियों को उपयोग कर अपने आप को भी एक मंच में सम्मान दिलवा सकते हैं। तो उसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा गया है। आप इसे अच्छे से पढ़िए और अच्छे से तैयारी कीजिए। दूसरों तक भी यह जानकारी जरूर पहुंचाइए। यहां आपके लिए ढेर सारे देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi। दिए गए हैं, तो आगे बढ़ने से पहले इस पेज को बुकमार्क कर लीजिए, ताकि आप इसी पेज पर दोबारा आ सकें और इन महत्वपूर्ण देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi को पढ़ सकें। 

DeshBhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति हिंदी शायरी

अधिकार कोई देता नहीं लिए जाते हैं
प्यार मांगने से पहले सम्मान दिए जाते हैं
याद करो उन वीरों की कुर्बानी को,
जो इस धरती के लिए जान न्यौछावर किये जाते है।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं
उन वीरों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं।

अपनी आजादी को कभी खोने नहीं देंगे
जगाई थी जो आग वीरों ने अब सोने नहीं देंगे
खून का एक कतरा है जब तक
इस भारत माँ को अब ना रोने देंगे।

अमन चैन इस देश में रहने दो
मत फैलाओ दंगा इस धरती को कहने दो
रंगो में ना बांटो मुझको
मेरे दिल में भारतीय तिरंगा फहरने दो।

दिल की नफरते निकालना जरूरी है
वतन के दुश्मनो को मारना जरूरी है
देश अगर खतरे में हो मेरे दोस्त
इस धरती को संभालना जरूरी है।

खूबसूरत है दुनिया में सबसे नाम बहुत न्यारा है
इस देश की मिटटी पे अभिमान हमारा है
विभिन्नताओं में बसता है यह देश
इसी भारत में यही भारत दुनिया में सबसे प्यारा है।

सलाम है तिरंगे को जिसमें मेरे देश की शान है,
ऊंचा रहेगा तिरंगा जब तक मेरे कतरे कतरे में जान है।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी वतन के मतवालो को।

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।

जिसके कदमों में झुका सारा जहां है,
वो मेरा प्यारा भारत है।

एक पल में जो आकर गुजर जाता है
 ये वो हवा का झोंका नहीं
ये वो तूफान है
 जो दुश्मन को मारे बिना सोता नहीं।

तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही।
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।

वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल,
गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से।

भारत की फजाओं को सदा याद रहूँगा,
आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूँगा।

देशभक्ति जिसमें हो बस वो एक दिल साज है,
देशभक्ति जिसमें नहीं वो जिंदगी बेकार है।

दुश्मन क्या मारे इतनी उसकी औकात नहीं,
हम तो अपनो की ही साजिश के शिकार है।

जिन्हें हम हार समझ बैठे थे गला अपना सजाने को,
वहीं अब नाग पर बैठे हमी को काट खाने को।

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है 
हमारी पहचान तो बस इतनी है
 कि मेरा भारत महान हैं।
 
आखरी तमन्ना है मेरी कि
मातृभूमि की रगों में ऐसे उतर जाऊं
जैसे बादल से पानी बन बरस जाऊं।
मन मेरे खुद को मग्न कर ले,
अमर शहीदों को नमन कर ले।

कि आ गया है वक्त अब वतन ए फिजा बदलो यारों
कुछ तो होश करो यूं ना खामोश रहो यारों।

अब तो मेरी कलम भी रो पड़ी है,
शहीदों की शहादत लिखते लिखते।

ऐ मेरे वतन के लोगो
तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का
लहराओ तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने प्राण गवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये।

मेरे देश के वीरो को
ललकारने की कोशिश मत करो,
ए दुश्मनों, 
वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।

ये तीन रंग का झंडा हमारी शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत महान है।

अगर मोहब्बत करनी है 
तो तिरंगे से करो,
ये धोखा नहीं देता है मरने पर भी
 साथ लिपटकर चला आता है।

आन बान और शान मेरे देश की
 ये फौजी नौजवान है,
तीन रंगों से सजा तिरंगा
 यही हमारी पहचान है।

ना हिंदुओं से ना मुसलमानों से,
 ना सिक्खों से ना ईसाइयों से,
इस मुल्क को तकलीफ है 
गद्दार और बेईमानों से।

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, 
जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा,
 इंकलाब लाएगा।

यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।

जो अब तक ना खौला
 वो खून नही पानी हैं,
जो इस देश के काम ना आये
 वो बेकार जवानी हैं।

तन अनेक पर एक प्राण
 स्वर अनेक पर एक गान,
हम कण कण पर छा जाएंगे
 बन कर भारत का स्वाभिमान।

अपनी आज़ादी को हम
 हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं 
लेकिन सर झुका सकते नहीं।

मुझे चिंता नहीं है
 स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा
 बस मैं यही अरमान रखता हूं।

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।

ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए
 कदम मिलकर चल,
माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी
 आज नही तो कल।

अब तो मरना जीना
 बस तिरंगे के नाम होगा,
अगला जन्म लिया तो
 मेरा देश भारत महान ही होगा।

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।

हमें हथियार उठाने पर
 मजबूर मत करना,
वरना बंदूक हमारी होगी 
और निशाना तुम्हारा सर होगा।

शहीदों की चिताओं पर
 लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का
 बाकी यही निशां होगा।


दोस्तों, यह देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi पढ़कर आपको कैसा लगा ? हमें जरूर बताइए। कमेंट में जरूर बताइए। देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi अगर आपको अच्छी लगी हो, तो दूसरों को अपने परिवार जनों को जरुर शेयर कीजिए, ताकि वह भी इन्हें पढ़कर इनका आनंद लें सकें। इसी तरह की और देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग www.jannayak23.blogspot.com में नियमित रूप से विजिट करिए, ताकि इस तरह की और देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi आपको पढ़ने को मिलती रहे। आप इस ब्लॉग में जुड़े आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ब्लॉग मेनू में जाकर कैटिगरीज में और भी अन्य चीजें देख सकते हैं, जो आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। तो चलिए मिलते हैं, अगली देशभक्ति हिंदी शायरी DeshBhakti Shayari in Hindi में तब तक अपना ध्यान रखिए। खुश रहिए। पढ़ते रहिए। बढ़ते रहिए। धन्यवाद

You May Also Like

Loading...

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने